हापुड़, दिसम्बर 21 -- थानाक्षेत्र के यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में स्थित खेकड़ा कास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में वजन उठाने वाली मशीन का हुक टूटने से नीचे गिरे हैंगर में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई। अन्य मजदूरों और कर्मचारी ने उसको निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक की पहचान जिला मुजफ्फरनगर थाना मंसूरपुर के गांव पुरबालियान निवासी 28 वर्षीय कुर्बान पुत्र उस्मान के रूप में की है। कुर्बान की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष चौहान ने बताया कि मृतक कुर्बान फैक्ट्री में मजदूरी करता था। रविवार सुबह फैक्ट्री परिसर में वजन उठाने वाली मशीन का हुक टूट जाने के कारण हैंगर नीचे गिर गया। जिसमें काम कर रहा कुर्बान नीचे दब गया। हादसे के चलते फैक्ट्री में काम करने वाले अन्य मज...