पीलीभीत, फरवरी 25 -- क्षय रोगी खोजी अभियान के तहत गांव चंदिया हजारा में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कैंप का आयोजन किया गया। इसमें एक्सरा, रक्त परीक्षण के अलावा मरीजों को दवा बांटी गई। लोगों को क्षय रोग के लक्षण आदि के बारे में भी बताया गया। शासन के निर्देशानुसार सौ दिवसीय अभियान चल रहा है। इसके तहत क्षय रोग से ग्रसित मरीजों को खोजा जा रहा है। ताकि उनका समय रहते उपचार हो सके। इस अभियान के तहत मंगलवार को चंदिया हजारा में शिविर लगाया गया। इसका लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। शिविर में पहुंचे लोगों का क्षय रोग पोर्टेबल एक्सरे मशीन से एक्सरा और रक्त की भी जांच की गई। दवा भी बांटी गई। प्रधान वासुदेव कुंडू ने बताया कि शिविर में एक्सरे, दवाइयां, रक्त परीक्षण, बलगम की जांच के साथ दवा बांटी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...