प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 6 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड होता ही नहीं। राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड की चार मशीनें रखी हैं किन्तु रेडियोलॉजी के डॉक्टर सिर्फ दो हैं। उसमें भी एक डॉक्टर मेडिकोलीगल रिपोर्ट तैयार करने में व्यस्त हो जाते हैं। ऐसे में एक ही अल्ट्रासाउंड मशीन चल पाती है। अधिकांश मरीजों को प्राइवेट सेंटरों पर जाकर मोटी फीस देकर अल्ट्रासाउंड कराना पड़ रहा है। हालत यह है कि अस्पताल में सोमवार को जिन मरीजों को डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड के लिए लिखा उनको जांच के लिए 22 दिन बाद की तारीख मिली है। ऐसे में यदि किसी को गंभीर बीमारी है तो उसका समय पर इलाज होना मुश्किल ही है। मेडिकल कॉलेज के राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय और महिला अस्पताल में रोज लगभग 150 मरीजों को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए ...