हाथरस, दिसम्बर 15 -- मशीनों में फाल्ट आने से तीन घंटे बाधित रही बिजली सप्लाई. -(A) मशीनों में फाल्ट आने से तीन घंटे बाधित रही बिजली सप्लाई. सासनी। विद्युत मशीनों में फाल्ट होने से कस्बा एवं ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत सप्लाई तीन घंटे बाधित रही ही.3 विद्युत सप्लाई ठप्प होने से कस्बा के उपभोक्ता में बेचैनी पैदा हो गई। जिसकी शिकायत उच्चअधिकारियों से की तो अधिकारियों ने संज्ञान लेकर विद्युत सप्लाई को तीन घंटे में ही सुचारु कर दिया। जिससे उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। इस मौके पर एक्सईन अभिनव तिवारी ने एसडीओ आशीष रत्न को इंजीनियर को मशीन को ठीक करने की दिशा निर्देश दिए थे. निर्देश का पालन करते हुए इंजीनियरों ने मशीन को तुरंत दुरुस्त किया। इस मौके पर जेई अमित कुमार, हरिओम शर्मा, राजकुमार , लाइनमैन मुनेंद्र कुमार, शकील एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे...