संभल, जुलाई 1 -- कलक्ट्रेट सभागार में डीएम के निर्देशन में सीडीओ गोरखनाथ भट्ट व एडीएम प्रदीप वर्मा की अध्यक्षता में आधार अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित हुई। इसमें जिले में आधार कार्ड बनाने के लिए मशीनों की जानकारी लेते हुए जरूरी निर्देश दिए गए। सोमवार को बैठक में क्षेत्रीय प्रबंधक यूआईडीएआई आशुतोष ने बताया कि जिले में मई माह में आधार नामांकन तथा अद्यतनीकरण के लिए 169 मशीनें कार्यरत हैं। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग तथा आईसीडीएस विभाग समेत अन्य विभागों में आधार कार्ड से संबंधित मशीनों तथा वर्तमान में संचालित मशीनों की जानकारी दी। सीडीओ ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी मशीन सक्रिय नहीं है, उनको सक्रिय करते हुए शीघ्र संचालित कर आधार कार्ड बनाए जाएं। जिससे आम लोगों को दिक्कत न हो। इस दौरान एसडीएम संभल विकास चन्द...