हरदोई, अक्टूबर 24 -- हरदोई, वरिष्ठ संवाददाता। नगर पालिका के 26 वार्डों में बने व्यापारिक प्रतिष्ठानों, आवासों व सार्वजनिक स्थलों से निकलने वाले कूड़े का निस्तारण और जैविक खाद बनाने की योजना अटकी पड़ी है। जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण मशीनें उपलब्ध नहीं हो पाई हैं। करीब डेढ़ साल से भवन बनकर खड़ा है लेकिन मशीनों का इन्तजार हो रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत वर्ष 2020 में कूड़े के निस्तारण केलिए प्लांट बनाने को मंजूरी मिली। सीतापुर मार्ग पर इटौली गांव के निकट करीब पांच करोड़ रुपये खर्च कर प्लांट संचालन के लिए भवन बनाया गया है। इसकी शहर से दूरी आठ किमी है। विभागीय जानकारों का कहना है कि इस प्लांट में कूडे़ का निस्तारण करने के लिए मशीनों का आना बाकी है। इसलिए कूड़े कोडंपिंग स्थल पर जमा करना मजबूरी है। नगर पालिकाध्यक्ष सुखसागर मिश्र का कहना है कि प्रय...