सीवान, जुलाई 8 -- दरौंदा। प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में शिक्षा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में मशाल-2025 खेल-कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर, सीओ पूनम दीक्षित, राजस्व अधिकारी स्वर्णीका कुमारी, बीईओ सौरभ सुमन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रतियोगिता जिले के सभी प्रखंडों में 5 से 8 जुलाई तक चल रही है। प्रतियोगिता का उद्देश्य सरकारी मध्य व माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को चिहिन्त कर उन्हें राज्य स्तरीय मंच तक पहुंचने का अवसर प्रदान करेंगी। प्रतियोगिता में अंडर-14 और अंडर-16 बालक-बालिकाएं शामिल हुए। प्रतियोगिता में 60 मीटर दौड़ में प्रथम खुशबू कुमारी, दूसरे स्थान पर गुड़िया कुमारी, तीसरे स्थान पर नीशु कुमारी रही। इसके अलावा कबड्डी, साइकिलिंग आदि प्रतिय...