कटिहार, मई 23 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र। नगर पंचायत स्थित प्लस टू इंद्रावती उच्च विद्यालय अमदाबाद, लखनपुर पंचायत के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय दिल्ली दीवानगंज में गुरुवार को सीआरसी स्तरीय मशाल 2024-25 खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता 22 मई से 24 मई तक आयोजित की जा रही है। उद्घाटन लखनपुर पंचायत के मुखिया श्वेता राय एवं विद्यालय प्रभारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं और अभिभावक मौजूद रहे। प्लस टू इंद्रावती उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक बाबूलाल चंद्र मंडल ने बताया कि प्रतियोगिता में कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, साइकिलिंग, लंबी कूद और दौड़ जैसे खेल आयोजित किए गए हैं। 16 वर्ष से कम आयु वर्ग की बालिकाएं और 14 वर्ष से कम आयु के बालक भ...