भागलपुर, मार्च 3 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मशाल-2024 के लिए एक बार फिर से बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने सात मार्च तक खेल सप्ताह मनाने को कहा है। साथ ही खेल प्रतियोगिता के लिए युद्ध स्तर पर खिलाड़ियों का निंबधन करने और टेस्ट लेने का निर्देश दिया है। जिला शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार अबतक जिले से 51,653 बच्चों का निबंधन किया जा चुका है। वहीं जिले के 15 विद्यालयों से प्रतियोगिता के निबंधन के लिए लॉग-इन भी नहीं किया गया है। जबकि 40 ऐसे स्कूल हैं, जहां लॉगिन तो किया गया है लेकिन खिलाड़ियों का निबंधन शुरू नहीं किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...