मुजफ्फरपुर, अप्रैल 30 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। खेल विभाग व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के तत्वावधान में बिहार में पहलीबार चार से 15 मई तक होनेवाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स को लेकर बुधवार को मशाल यात्रा मुजफ्फरपुर पहुंची। राज्य के पांच जिलों पटना, गया, नालंदा (राजगीर), बेगूसराय और भागलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में खेलों के प्रति जागरूकता को लेकर यह टॉर्च (मशाल) यात्रा निकाली गई। लंगट सिंह महाविद्यालय व चैपमैन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वागत के बाद शहर के विभिन्न मार्गों से भ्रमण कर खिलाड़ियों और आम नागरिकों को खेल के प्रति जागरूकता किया गया। दोपहर में सिकंदरपुर स्थित खेल भवन-सह-व्यायामशाला भवन में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में एडीएम रिवेन्यू संजीव कुमार, विशिष्ट अतिथ...