बलरामपुर, जुलाई 17 -- पचपेडवा, संवाददाता। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार में आयोजित तीन दिवसीय नारी जागरण संगोष्ठी का समापन मशाल यात्रा के साथ हुआ। शिविर में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के सक्रिय एवं कर्मठ कार्यकर्ता बहिनों ने भाग लिया। शिविर समापन के अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों में जिला स्तरीय नारी जागरण शिविर आयोजित करने का संकल्प उभरा। जिला स्तरीय नारी जागरण श्रृंखला का प्रथम शिविर लखीमपुर खीरी जिले में आयोजित किया जाएगा। इस पावन संकल्प की प्रेरणादायी मशाल देव संस्कृति विश्व विद्यालय के प्रति कुलपति डॉ चिन्मय पंड्या एवं शेफाली पांड्या के हाथों से लखीमपुर खीरी जिले के स्वयंसेवक भाइयों-बहनों को सौंपी गई। नारी जागरण अभियान में सक्रिय व अग्रणी नारियों ने नवयुग का उदघोष करते हुए विशाल शोभायात्रा निकाली। चैतन्य तीर्थ शांतिकुंज के सजल श्रद्धा...