मधुबनी, मई 25 -- लखनौर,निज प्रतिनिधि। प्रखंड के दीप हाई स्कूल पर आयोजित संकुल स्तरीय मशाल प्रतियोगिता कार्यक्रम में शनिवार को एक शिक्षक अभय शंकर ने जमकर बवाल काटा। शिक्षक ने संकुल समन्वयक एवं संचालक के साथ अभद्र व्यवहार किया। शिक्षक ने कार्यक्रम में पहुंचे शिक्षा समिति सदस्य के साथ हाथापाई की। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार सिंह ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर शिक्षक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। बवाल कर रहे शिक्षक पर घर से ही उपस्थिति दर्ज करने का एक मामला चल रहा है। प्रधानाध्यापक ने कहा है कि कमांड एंड कंट्रोल से प्राप्त रिपोर्ट में यह पाया गया था कि उक्त शिक्षक अपने घर से ही उपस्थिति दर्ज कराते रहे हैं। बीईओ ने शिक्षक से इसके बावत स्पष्टीकरण की मांग की थी। एचएम ने कहा कि उसी दिन से शिक्षक उग्र हो...