भागलपुर, अप्रैल 25 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सरकारी विद्यालयों में 25 से 27 अप्रैल तक मशाल 2024 के तहत स्कूल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसमें जिले के 55441 विद्यार्थी शामिल होंगे। यह आयोजन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और बिहार शिक्षा परियोजा परिषद के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है। प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एसएसए) बबीता कुमारी ने सभी मध्य, उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और शारीरिक शिक्षकों को स्कूलों में आयोजन कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि जिले के 1651 स्कूलों में मशाल 2024 के तहत खेल प्रतियोगिता का आयोजन ह...