बेगुसराय, जुलाई 9 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। मशाल प्रतियोगिता में बच्चों ने विभिनन खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन से सबको अश्चर्यचकित कर दिया। बरौनी भक्तियोग पुस्तकालय मैदान में आयोजित प्रखंड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता में साइकिलिंग, दौड़, कूद व क्रिकेट बॉल थ्रो में लड़कियों ने लड़कों से अच्छा प्रदर्शन करते हुए कई पुरस्कार जीते। साइकिलिंग में बारो की नेहा कुमारी लड़कियों में प्रथम रही तो लड़कों में गौड़ा के सोनू कुमार प्रथम स्थान लाया। अडर 16 में गौड़ा की गायत्री कुमारी प्रथम रही तो बारो के मो सउद प्रथम रहा। 600 मीटर दौर में शोकहारा के अंशु कुमार को प्रथम स्थान मिला तो गौड़ा दो की ज्योति कुमारी प्रथम रही। 800 मीटर दौर में आरकेसी स्कूल बरौनी के कृष कुमार पहले स्थान पर रहे तो बालिका वर्ग में ओझा टोल प्लस टू हाई स्कूल की राधा कुमारी प्रथ...