मोतिहारी, मई 24 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। संकुल संसाधन केंद्र उच्च माध्यमिक वद्यिालय, चंद्रहिया में चल रहे तीन दिवसीय संकुलस्तरीय मशाल प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। इस दौरान आयोजित विभन्नि प्रतस्पिर्द्धाओं में मध्य वद्यिालय चंद्रहिया के बच्चे अव्वल रहे। वहीं मध्य वद्यिालय बैरिया के बच्चों ने द्वितीय व मध्य वद्यिालय बनकट के बच्चों ने तृतीय स्थान हासिल किया। समापन समारोह में मंच संचालन कृष्णा गिरि ने किया। मौके पर सीआरसी संचालक सह मध्य वद्यिालय चंद्रहिया के के पधानाध्यापक के प्रधानाध्यापक राजेश्वर यादव ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य कम उम्र में ही प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन करना है। ताकि उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनाया जा सके। प्रतियोगिता में आरती कुमारी, अंशु कुमारी, पूजा कुमारी, आकृति कुमारी, रानी कु...