गया, जुलाई 11 -- परैया के परिषद मध्य विद्यालय के खेल मैदान में प्रखंड स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा। इस प्रतियोगिता में 14 और 16 वर्ष से कम आयु के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में 60 मीटर, 100 मीटर व 600 मीटर दौड़ सहित कबड्डी जैसे खेलों का आयोजन किया गया। कुल नौ संकुलों के एथलेटिक्स खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रतियोगिता में अव्वल खिलाड़ियों और उनकी टीमों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ,आईएस ट्विंकल, अजमतगंज के मुखिया सुनील कुमार शर्मा एवं सरपंच महेंद्र प्रसाद यादव समेत अन्य अतिथि उपस्थित रहे। बीडीओ ट्विंकल ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण इलाको...