कटिहार, जुलाई 13 -- कटिहार। प्लस टू गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय न्यू कॉलोनी में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय मसाल प्रतियोगिता का समापन समारोहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ सह बीईओ आशीष कुमार एवं प्राचार्य डॉ. उमेश कुमार ने फीता काटकर किया। छात्राओं ने स्वागत नृत्य से सबका मन मोह लिया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं छात्रों की सर्वांगीण प्रतिभा निखारने में सहायक हैं। प्रतियोगिता में दौड़, कबड्डी, साइकिलिंग, लंबी कूद और क्रिकेट बॉल थ्रो जैसे कार्यक्रम आयोजित हुए। अंडर 14 की 60 मीटर दौड़ में प्रमिला मुर्मू और अंडर 600 मीटर दौड़ में नीमिता कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर 16 की 100 मीटर दौड़ में खुशनुमा खातून और 800 मीटर में सोनी हेम्ब्रम अव्वल रहीं। क्रिकेट बॉल थ्रो में नेहा कुमारी और ज्योति कुमारी ने बाजी मार...