गया, अगस्त 24 -- गया जी में आयोजित जिला स्तरीय मशाल खेल कूद प्रतियोगिता में टिकारी के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। उत्क्रमित उच्च विद्यालय, छठवां के दसवीं कक्षा के छात्र अमन कुमार ने जिला स्तरीय साइकलिंग प्रतियोगिता (अंडर-14) में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कमालपुर स्थित सहदेव उच्च विद्यालय के छात्र विक्की कुमार ने थ्रो बॉल में जिला स्तर पर दूसरा स्थान व सिमुआरा स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के छात्र पीयूष कुमार ने लंबी कूद प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। उत्क्रमित हाई स्कूल रामबिगहा के सौरव कुमार ने साइकिल रेस (अंडर-16) में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। शिक्षा विभाग की ओर से सफल छात्रों को नकद पुरस्कार के साथ सम्मानित किया गया है। टिकारी के बीईओ डॉ. अभय कुमार रमन ने बताया कि छठवां स्कूल के छात्र अमन कुमार पटना ...