सीतामढ़ी, जुलाई 6 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शिक्षा व खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त प्रावधान में सरकारी विद्यालय के प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान को लेकर प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को शुरू हुई। पहले दिन प्राय: प्रखंडों में एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सीआरसी स्तर से चयनित बच्चों ने प्रतियोगिता में उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतिभावान बच्चों को खेल के विभिन्न विधाओं में नए अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से पांच से आठ जुलाई तक प्रखंड स्तरीय मशाल 2024 प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। गुरुकुल आर्य समाज आवासीय संस्कृतोच्च विद्यालय बैरगनिया के प्रांगण में शनिवार को विभिन्न खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर पंकज कुमार, प्रधानाध्यापक मनोज कुमार, सुभाष यादव सहित अभ...