बेगुसराय, मई 31 -- भगवानपुर, निज संवाददाता। मध्य विद्यालय मल्हीपुर में मशाल प्रतियोगिता में प्रखंड के लिए चयनित कुल 10 बच्चों को विद्यालय परिवार की ओर से महापुरुष का तैल चित्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। उक्त बच्चे संकुल स्तरीय कबड्डी टीम में इसी विद्यालय के छह खिलाड़ी का चयन प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। अम्बिका कुमारी कप्तान बनी। साथ ही, शालू, जया, नंदिनी, चांदनी और आयुषी भी जगह बनाने में कामयाब हुई। साईकिल रेस में रिया कुमारी चैंपियन बनी जबकि बॉल थ्रो में सुमन कुमारी ने प्रथम स्थान पाया था। वैष्णवी कुमारी ने दौड़ में पहला स्थान प्राप्त किया था। विद्यालय प्रधान प्रकाश रंजन राय ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में टॉपर बन कर अपना और विद्यालय का नाम रौशन कर सकते हैं। साथ ही, मशाल के नामित शिक्षक शुभम कुमार और अंकित कुमार भारद्वाज...