सासाराम, मई 22 -- सूर्यपुरा,एक संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत बलिराम भगत उच्च विद्यालय गोशलडीह में गुरूवार को मशाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन बीईओ मनोज कुमार ने किया। बीईओ ने बताया कि मशाल अंतर्गत अंडर 14 तथा 16 के बच्चों को प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। जिसमें फुटबॉल,वालीबाल, एथलेटिक्स, साइकिल रेस,कबड्डी आदि प्रतियोगिताएं होंगी। बताया प्रतियोगिता 24 मई तक चलेगी। जिसमें सीआरसी स्तर के बच्चे भाग ले रहे हैं। सीआरसी स्तर पर चयनित प्रखंड स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। मौके पर बलिराम भगत उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजीत कुमार, संकुल समन्वयक राज किशोर ठाकुर आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...