गया, अगस्त 26 -- जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता 2025-25 में जिले के विभिन्न प्रखंडों के विद्यालयों के सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया। विभिन्न प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर टिकारी ओवर ऑल चैंपियन रहा। सभी प्रखंडों में सबसे अधिक टिकारी ने 78 मेडल (अंक) हासिल किए। दूसरे स्थान पर 75 मेडल के साथ बोधगया रहा। खेल, शिक्षा, व खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन की ओर से आयोजित प्रतियोगिता का समापन हो गया। एक दिन में करीब 1500 विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन अंडर -16 आयु वर्ग बालिका के 100 मीटर (एथलेटिक्स,दौड़) में पहले स्थान बोधगया प्रखंड की राधा कुमारी रही। दूसरे स्थान पर खिजरसराय की कविता कुमारी और तीसरे पायदान पर बेलागंज की सोनी कुमारी रही। इसी तरह अंडर -16 आयु वर्ग...