भागलपुर, मई 23 -- जगदीशपुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में संकुल स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें विद्यालय स्तर पर चयनित बच्चों ने प्रथम दिन के आयोजित दौड़, लंबी कूद, क्रिकेट, थ्रो बॉल, साइकिलिंग आदि में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उच्च माध्यमिक बलुआचक पुरैनी संकुल में मशाल प्रतियोगिता का उद्घाटन संकुल संचालक अमित कुमार ने रिबन काटकर किया। जिसमें उर्दू मध्य विद्यालय कुंडी के बच्चों का दबदबा रहा। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने पांच प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान हासिल किया। प्रथम दिन के प्रतियोगिता के समापन के बाद प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। संकुल संचालक अमित कुमार ने बताया कि आगे अभी कबड्डी सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...