मुजफ्फरपुर, मई 31 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। आदर्श रंगबहादुर मध्य विद्यालय में शनिवार को संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मशाल में अव्वल आए प्रतिभागियों के बीच मेडल व प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया। डीडीओ सह प्रधानाचार्य विश्वनाथ चौधरी ने कहा कि खेल में हार-जीत होती रहती है। इससे विचलित नहीं होकर लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयत्नशील रहना चाहिए। पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है। इससे हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि खेल में अच्छा प्रदर्शन कर माता-पिता से लेकर राष्ट्र का नाम रोशन कर सकते हैं। इधर, मध्य विद्यालय मोतीपुर संस्कृत में सैनिक स्कूल टेस्ट परीक्षा में सफल यश जायसवाल और मुस्कान कुमारी को वार्ड पार्षद शशि कुमार गुप्ता ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एचएम मो. नसीम, वार्ड पार्षद शशि कुमार गुप्ता, बिंदेश्वर साह, मो....