बक्सर, मई 8 -- युवा के लिए - नावानगर, एक संवाददाता। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी रविंद्र शंकरण ने पत्र जारी कर सभी संकुल संसाधन केंद्र के संचालकों और समन्वयकों को निर्देश जारी किया है। निर्देश के अनुसार सभी संकुल संसाधन केन्द्र संचालकों और समन्वयकों को अपने-अपने कार्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विद्यालय के प्रधानाध्यापकों का नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी प्राधिकरण के लिंक पर अपडेट करने को कहा गया है। मशाल कार्यक्रम के अगले चरण में संकुल स्तर की प्रतियोगिता 22, 23 एवं 24 मई तक आयोजित होगी। आगामी 10 मई तक यह कार्य पूरा करना है। जानकारी को अपडेट करने से प्राधिकरण और संकुल के बीच बेहतर संचार और समन्वय स्थापित होगा। हेडमास्टर का नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपडेट होने से प्राधिकरण के साथ-साथ अन्य स...