आरा, जुलाई 8 -- अगिआंव, संवाद सूत्र। राजकीय बुनियादी विद्यालय अगिआंव में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में प्रखंड के सभी सीआरसी के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उद्घाटन बीडीओ नीरज कुमार और बीईओ सौरभ कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में 60 मीटर दौड़ (अंडर-14) बालक वर्ग में दीपांशु कुमार (बड़गांव) प्रथम रहे। बालिका वर्ग में सुषमा कुमारी (बड़गांव ) ने पहला स्थान पाया। 100 मीटर दौड़ में बालक (अंडर-16) वर्ग में सुमंत कुमार (नोनउर ) और बालिका वर्ग में कंचन कुमारी (अगिआंव ) प्रथम रहीं। लंबी कूद में बालक (अंडर-14) वर्ग में रेहान रखा (चिलहर ), बालिका वर्ग में प्रज्ञा कुमारी (गोरखा) ने पहला स्थान प्राप्त किया। बालक (अंडर-16) वर्ग में अंकित कुमार (अगिआंव )...