भभुआ, अगस्त 11 -- बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निर्देश पर जिला स्तरीय मशाल प्रतियोगिता हुई सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज खेल मैदान में चल रही जिला स्तरीय प्रतियोगिता (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, खेल विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा शहर के एसभीपी कॉलेज में दूसरे दिन सोमवार को भी मशाल प्रतियोगिता हुई। उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा ओम प्रकाश कुमार ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर खेल को प्रारंभ कराया। मंच का संचालन डॉ. कृष्ण सिंह ने किया। एथलेटिक्स के अंडर 16 के बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में चैनपुर प्रखंड के सार्थक राज को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। जबकि द्वितीय स्थान पर चांद के शहंशाह और तृतीय स्थान कुदरा के अमित कुमार को मिला। बालिका वर्ग में काजल कुमारी चांद प्रथम, खुशी कुमारी रामगढ़ द्वितीय, मांडवी कुमारी रामपुर तृतीय स्थान ...