सासाराम, जुलाई 11 -- सासाराम, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मशाल प्रतियोगिता का सही से संचालन नहीं करने पर कोचस बीईओ से डीईओ ने स्प्ष्टीकरण की मांग की है। जारी पत्र में कहा गया है कि राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय नरवर भागीरथा के शिक्षक उपेंद्र कुमार ने इस संबंध में लिखित शिकायत की है। शिकायत में बीईओ पर आरोप लगाया गया है कि प्रखंड स्तरीय मशाल-2024 खेल प्रतियोगिता का अयोजन सीआरसी पर किया गया था। लेकिन, प्रतिभागी खिलाड़ियों के लिए जलपान की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। वहीं मीडिया व अन्य श्रोतों से भी जानकारी मिली है कि प्रतियोगिता का आयोजन उत्सवी माहौल में नहीं किया गया। बैनर व पोस्टर के अभाव के साथ अल्पहार व पेयजल तक की व्यवस्था नहीं थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...