बक्सर, अगस्त 1 -- पेज 6, जिला स्तर पर मशाल-2024 खेल प्रतियोगिता की तैयारी तेज डीएम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न, दिए कई निर्देश बक्सर, हमारे संवाददाता। जिले में नौ से 13 अगस्त तक मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसे लेकर डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह ने संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें मशाल प्रतियोगिता के तहत भाग लेने वाले खिलाड़ियों की समग्र रूपरेखा, खेलवार कार्यक्रम और प्रतिभागियों के ठहराव एवं खानपान से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान डीएम ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को समुचित सुविधाएं मिले। ताकि, वे बिना किसी अवरोध के अपने खेल प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित कर सकें। उन्होंने कहा कि मशाल खेल प्रतियोगिता का उद्देश्य न सिर्फ जिले के युवाओं में खेल भावना का विकास करना है। बल्कि, कम उम्र क...