सीवान, अप्रैल 29 -- बड़हरिया। शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश में खिलाड़ियों के खोज अभियान के तहत मशाल प्रतियोगिता का आयोजन पर खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा है जिससे प्रतिभावान खिलाड़ी का चुनाव किया जरहा है। सभी स्कूलों में कबड्डी, एथलेटिक्स, वालीबाल, फुटबॉल सहित अन्य खेलों को उत्सव के रूप में मना कर प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों का चयन किया गया। प्रखंड के तमाम स्कूलों के हेडमास्टर प्रतियोगिता कराकर खिलाड़ियों का चयन कर रहे है जो संकुल स्तर पर कर रहे है। प्रखंड के बहुआरा कादिर, मकतब बहुआरा, सहित बड़हरिया स्कूल, नवलपुर संकुल, सदरपुर संकुल, लकड़ी दरगाह संकुल, औराई, खोड़ी पाकड़, सहित 14 स्कूलों में खेल के कई विधाएं हो रही है। बीईओ राजीव कुमार पांडेय ने कहा कि खेल उत्सव में काफी बढ़चढकर बालिकाएं बेहतर कर रही है जिसको आगे आने का मौ...