बिहारशरीफ, मई 24 -- मशाल प्रतियोगिता : हरनौत आम्बेडकर आवासीय विद्यालय के खिलाड़ी सभी विधाओं में रहे विजेता संकुल स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता अब प्रखंड में दिखाएंगे अपनी प्रतिभा संकुल स्तरीय प्रतियोगिताएं समाप्त, विजेता बच्चों को प्रमाणपत्र से किया गया सम्मानित सरकारी विद्यालयों के बच्चों ने कबड्डी, समेत 4 विद्याओं में दिखायी दमखम फोटो : सब्बैत खेल : सिलाव प्रखंड के सब्बैत हाईस्कूल में शनिवार को विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित करते विद्यालय प्रशासन। खिरौना खेल : रहुई प्रखंड के खिरौना मध्य विद्यालय में शनिवार को कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल छात्राओं की टीम। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरकारी विद्यालयों में नामांकित छात्रों के बीच से प्रतिभावान खिलाड़ियों की खोज व उन्हें खेल विधाओं में नये अवसर प्रदान के उद्देश्य से बिहार रा...