बिहारशरीफ, जुलाई 9 -- मशाल प्रतियोगिता : फुटबॉल में सेवदह विजेता, तो सरथा की टीम रहा उपविजेता विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को नकद राशि के साथ प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित हरनौत प्रखंड में 700 बच्चे खेल प्रतियोगिता में हुए शामिल जिलास्तरीय प्रतियोगिता के लिए 77 खिलाड़ी हुए चयनित फोटो : हरनौत मशाल : हरनौत में बुधवार को विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करतीं शिक्षिका रश्मि प्रियंका व अन्य। हरनौत, निज संवाददाता। स्थानीय फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित प्रखंडस्तरीय मशाल प्रतियोगिता बुधवार को समाप्त हो गयी। बुधवार अंडर-16 व अंडर-14 के खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता करायी गयी। बीईओ नीतेश कुमार रंजन ने बताया कि अंडर-14 फुटबॉल प्रतियोगिता में सेवदह संकुल के खिलाड़ी विजेता रहे। जबकि, सरथा संकुल के खिलाड़ी उपविजेता रहे। अंडर-16 में हरनौत संकुल...