बिहारशरीफ, फरवरी 25 -- मशाल प्रतियोगिता : नालंदा के 25 समेत सूबे के 1,349 स्कूलों ने एक भी छात्र का नहीं कराया निबंधन 60 लाख विद्यार्थियों का पोर्टल पर निबंधन कराने का लक्ष्य पर हुआ महज साढ़े 15 लाख तीन लाख 95 हजार विद्यार्थियों का कराया गया बैटरी टेस्ट बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को भेजा पत्र कहा-28 फरवरी से 7 मार्च तक खेल सप्ताह मनाकर हर हाल में कराएं निबंधन व बैटरी टेस्ट फोटो : मशाल कंपीटीशन : रहुई प्रखंड के पतासंग मध्य विद्यालय में मशाल प्रतियोगिता की तैयारी करते बच्चे व अन्य। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। नालंदा जिले के 25 समेत सूबे के 1,349 स्कूलों के एक भी छात्र का मशाल प्रतियोगिता के लिए वेब पोर्टल पर निबंधन नहीं कराया गया है। नालंदा में छठी से 12वीं कक्षाओं की 1,112 समे...