बिहारशरीफ, जुलाई 7 -- मशाल प्रतियोगिता : खिलाड़ियों ने कबड्डी, फुटबॉल व दौड़ प्रतियोगिताओं में दिखाया दम रहुई व बिन्द में बीडीओ, तो अस्थावां में सीओ ने की प्रतियोगिता कू शुरुआत रहुई, बिन्द, अस्थावां समेत कई प्रखंडों में करायी गयीं प्रखंडस्तरीय प्रतियोगिताएं संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों ने दिखायी अपनी प्रतिभा फोटो : मशाल खेल 01 : रहुई प्रखंड के गैबी हाईस्कूल स्टेडियम में कबड्डी प्रतियोगिता में प्रदर्शन करतीं छात्राएं। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंडस्तरीय मशाल प्रतियोगिता में सोमवार को विद्यालयों के खिलाड़ियों ने कबड्डी, दौड़ व बॉल थ्रो प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। रहुई प्रखंड के गैबी हाईस्कूल स्टेडिएम में प्रखंड प्रमुख बाबूलाल राम, बीडीओ धर्मराज कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राकेश पटेल, उपप्रमुख...