बिहारशरीफ, अगस्त 13 -- मशाल प्रतियोगिता: फुटबॉल में शेखोपुरसराय की टीम विजयी शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के इस्लामियां हाई स्कूल मैदान पर मशाल कार्यक्रम के तहत चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन स्कूली बच्चों ने अंडर-14 फुटबॉल मैच में दम दिखाया। फाइनल मैच में शेखोपुरसराय की टीम ने शेखपुरा को हराकर विजेता बनी। बॉलीबॉल में अंडर-16 में शेखपुरा की टीम विजयी रही। फुटबॉल में अंडर-16 में भी शेखोपुरसराय की टीम विजयी रही। जिला शिक्षा पदाधिकारी तनवीर आलम और जिला खेल पदाधिकारी धर्मराज ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। खेल पदाधिकारी धर्मराज ने कहा कि जिले में शिक्षा और खेल को बढ़ावा देने के लिए ऐसे कार्यक्रम कराये जाते हैं। इससे बच्चों में प्रतिभा का विकास होता है और वे अपने कौशल को निखार पाते हैं।

हिंदी हिन्द...