लखीसराय, सितम्बर 3 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित केआरके हाई स्कूल मैदान में मंगलवार को जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता 2024-25 का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र, जिला परिषद अध्यक्षा अंशु कुमारी, एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी सुमित कुमार, एसडीएम प्रभाकर कुमार, डीआरडीए निदेशक नीरज कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा मशाल जलाकर और गुब्बारे उड़ाकर किया। सभी पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विधिवत प्रतियोगिता की शुरुआत की। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली बच्चों के स्वागत गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुति से हुई, जिसने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया और खिलाड़ियों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। प्रतियोगिता के पहले दिन बालक अंडर-14 वर्ग के लिए एथलेटिक्स (दौड़, लंबी कूद, क्रिकेट बॉल थ्रो), कबड्डी ...