बिहारशरीफ, जुलाई 2 -- मशाल प्रतयोगिता : प्रखंडस्तर पर 5 से 8 तक खिलाड़ियों के बीच करायी जाएगी प्रतियोगिता संकुल स्तर पर हर विधा में चयनित खिलाड़ी होंगे शामिल, दिखाएंगे अपनी प्रतिभा मध्य व हाईस्कूलों में नामांकित अंडर-14 व अंडर-16 के खिलाड़ी होंगे शामिल बेहतर प्रतिभा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन को गठित होगा निर्णायक मंडल फोटो : गैबी हाईस्कूल : रहुई प्रखंड के गैबी हाईस्कूल में गुरुवार को कबड्डी खेल में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करते खिलाड़ी। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई करने वाले प्रतिभावान खिलाड़ियों की खोज व उन्हें खेल विधाओं में नये अवसर प्रदान के उदेश्य से बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से बिहार प्रतिभा खेल पहचान-मशाल कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। संकुल पर...