बगहा, जनवरी 31 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। 21 सूत्री मांगों को लेकर गृहरक्षको का धरना प्रदर्शन बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। बुधवार की देर शाम गृह रक्षको ने मशाल जुलूस निकाला कर अपना विरोध प्रदर्शन किया। गृह रक्षकों का मशाल जुलूस अनुमंडल कार्यालय से निकल कर एनएच 727 होते हुए विभिन्न चौक चौराहा से होकर पुन: अनुमंडल मुख्यालय के समक्ष आकर समाप्त हुआ करती हो। गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र गिरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जुटे गृह रक्षकों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष से मशाल जुलूस निकाल प्रदर्शन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...