बस्ती, सितम्बर 6 -- बस्ती, निज संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार देर शाम गांधीनगर की मुख्य सड़क मशाल जुलूस निकाला। मशाल जुलूस का समापन बीडीए के शक्ति चौक पर हुआ। हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर निकले अभाविप कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे लगाए। अभाविप बाराबंकी स्थित श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में पुलिस के किए बर्बर लाठीचार्ज तथा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष एवं मंत्री ओमप्रकाश राजभर के दिये गये आपत्तिजनक बयान का विरोध कर रहे थे। अभाविप कार्यकर्ताओं ने संयोजक विकास कसौधन के साथ मारूत पांडेय, आकाश गौड़, सचिन सिंह, आशुतोष पांडेय, अंकित शुक्ला, अंशुल, अभिनव हर्षित, बृजभूषण, अमरेंद्र, महेंद्र ने मशाल जुलूस निकाल कर गांधीनगर, टाउन क्लब, कंपनी बाग होते हुए बीडीए के पास शक्ति चौक पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करते हुए...