उरई, दिसम्बर 6 -- कोंच। एसटीके बालिका विद्यालय में शनिवार को वार्षिक तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सभासद प्रतिनिधि देवेंद्र गुर्जर व अध्यक्षता डॉ. हरिमोहन गुप्त ने की। इस मौके पर विद्यालय के संरक्षक केवी. सिंह एडवोकेट और प्रधानाचार्य नीलेश सिंह भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. हरिमोहन गुप्त ने पारंपरिक रूप से मशाल जलाकर खेलकूद महोत्सव का शुभारंभ किया। जिसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने मशाल के साथ पूरे ग्राउंड का दौरा कर उत्साह का माहौल और भी ऊंचा कर दिया। प्रतियोगिता के पहले दिन रिले रेस, 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, कबड्डी जूनियर और कबड्डी सीनियर सहित कई रोमांचक स्पर्धाओं में कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छात्राओं में सौम्या चौबे, खुशी, सुगंधा, छवि, नैन्सी, प्रीति, अल...