भागलपुर, अप्रैल 22 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी बिहार करेगा। भागलपुर में भी बैडमिंटन और तीरंदाजी का मुकाबला होना है। इसको लेकर खेलो इंडिया यूथ गेम्स बिहार 2025 टॉर्च टूर कार्यक्रम के तहत मशाल गौरव यात्रा सोमवार को जगदीशपुर होते हुए नवगछिया पहुंची। इसके बाद मुख्य स्वागत कार्यक्रम सैंडिस कंपाउंड में आयोजित हुआ। जहां विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों ने यात्रा में जमकर उत्साह दिखाया। मंगलवार को कहलगांव में कार्यक्रम होना है। यात्रा का स्वागत करते हुए डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी, एसएसपी हृदय कांत, डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, सिटी एसपी शुभांक मिश्रा, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण दुर्गा शंकर, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण सिंह ने भी मशाल थाम खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। इ...