औरंगाबाद, जुलाई 7 -- कुटुंबा प्रखंड के बभंडीह खेल मैदान में चल रही मशाल खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन सोमवार को स्कूली बच्चों ने फुटबॉल और वॉलीबॉल में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। फुटबॉल के अंडर 16 में हाई स्कूल तुरता विजेता रहा। फुटबॉल अंडर 14 में हाई स्कूल कुटुंबा विजेता व हाई स्कूल बैरांव उपविजेता रहा। इसी तरह वॉलीबॉल अंडर 16 में हाई स्कूल रिसियप विजेता रहा। प्रतियोगिता में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। नोडल शिक्षक चंद्रशेखर प्रसाद साहू ने बताया कि मंगलवार को कबड्डी की प्रतियोगिता होगी। प्रखंड स्तर पर चयनित प्रतिभागी जिला स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इससे पहले एथलेटिक्स और साइक्लिंग की प्रतियोगिताएं हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास करता है, बल्कि बच्चों में आत...