औरंगाबाद, जुलाई 5 -- कुटुंबा प्रखंड के बभन्डीह खेल मैदान में शनिवार को मशाल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ मनोज कुमार, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी गंगाधर महतो और बीईओ शिशिर कुमार रंजन ने संयुक्त रूप से किया। पहले दिन लंबी कूद, बॉल थ्रो, 60 मीटर, सौ मीटर, छह सौ मीटर और आठ सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। संकुल स्तर के प्रथम विजेता बालक और बालिका खिलाड़ियों ने इसमें हिस्सा लिया। अंडर-14 बालिका वर्ग के लॉन्ग जंप में निशा, प्रियांशी और ज्योति, बालक वर्ग में अंकुश, मृत्युंजय और नवीन, अंडर-16 बालिका वर्ग के लॉन्ग जंप में डिंपल, रीमा और फूल कुमारी तथा बालक वर्ग में प्रभात, हर्ष और रजनीश, अंडर-14 बालिका वर्ग के बॉल थ्रो में वंदना, संध्या और यासमीन, बालक वर्ग में ऋतिक, सोनू और आकाश, अंडर-16 बालिका वर्ग के बॉल थ्रो ...