औरंगाबाद, मई 25 -- कुटुंबा प्रखंड के दधपा सीआरसी में दो दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सीआरसी से संबद्ध स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स और साइकिलिंग जैसे खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आयोजन संकुल समन्वयक दिनेश राम और दधपा स्कूल के हेडमास्टर अविनाश चंद्रशेखर की देखरेख में हुआ। कबड्डी प्रतियोगिता में दधपा स्कूल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बरहेता स्कूल को 34-18 के स्कोर से हराया। इसके बाद फाइनल मुकाबले में दधपा ने बुनियादी विद्यालय रामपुर परसा को 42-10 से मात देकर खिताब अपने नाम किया। एथलेटिक्स में भी दधपा स्कूल का जलवा रहा। उत्क्रमित उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सभी श्रेणियों में बाजी मारी। 60 मीटर दौड़ अंडर-14 में रेखा कुमारी और प्रणव रंजन, 100 मीटर ...