बिहारशरीफ, मई 22 -- मशाल खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया जोश फोटो: मशाल थरथरी: थरथरी प्रखण्ड के कचहरिया विद्यालय में गुरुवार को खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन करते मुखिया शैलेन्द्र कुमार। थरथरी, निज संवाददाता। प्रखंड के कचहरिया, अस्ता, भतहर, पमारा, सैदबरही और छोटी छरियारी में मशाल खेल-कूद प्रतियोगिता हुई। कचहरिया के प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय में मुखिया शैलेंद्र कुमार यादव और समन्वयक मो. इम्तियाज हुसैन ने दीप जलाकर कार्यक्रम शुरू किया। मुखिया ने कहा कि खेल से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और उन्हें प्रखंड व जिला का नाम रोशन करना चाहिए। समन्वयक ने बताया कि कचहरिया मध्य विद्यालय और झूलन बिगहा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चों ने कबड्डी में हिस्सा लिया, जिसमें कचहरिया की बालक और बालिका टीमें विजयी रहीं। स्थानीय लोग बच्चों के उत्साह ...