औरंगाबाद, जुलाई 7 -- मदनपुर खेल मैदान में आयोजित मशाल खेल प्रतियोगिता में प्रखंड स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन बीईओ संजीव कुमार ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया। अंडर-14 फुटबॉल में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय जुडाही ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि उच्च माध्यमिक विद्यालय रसलपुर दूसरे स्थान पर रहा। अंडर-16 फुटबॉल में मदनपुर और जुडाही के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। वॉलीबॉल में अंडर-16 वर्ग में अनुग्रह नारायण प्लस-2 उच्च माध्यमिक विद्यालय मदनपुर पहले और प्लस-2 उच्च माध्यमिक विद्यालय वार दूसरे स्थान पर रहा। बीईओ ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य खेलों को बढ़ावा देना और युवाओं को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवसर प्रदान करना है। प्रखंड में 19...