गया, जुलाई 16 -- प्रखंड के उपेंद्रनाथ वर्मा फुटबॉल मैदान के प्रांगण में मशाल खेल प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया। खेल कार्यक्रम की शुरुआत प्रमुख अविता कुमारी व बीडीओ उदय कुमार ने दीप जलाकर की। इस प्रतियोगिता में प्रखंड के सभी सीआरसी से चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। रौशनगंज प्लस टू हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक पवन कुमार प्रभाकर ने बताया कि प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मशाल कार्यक्रम में अंडर 14 एवं अंडर 16 के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं जैसे कबड्डी, फुटबॉल, तेज साइकिल रेस, ऊंची कूद, 60 मीटर दौड़ आदि का आयोजन किया गया। मौके पर नागेश्वर दास, पवन कुमार प्रभाकर, शिक्षक द...