सीवान, अप्रैल 27 -- हुसैनगंज, एक संवाददाता। प्रखंड स्थित एम०एस० उ० वि० सह इंटर कॉलेज प्रांगण में शनिवार को मशाल खेल प्रतियोगिता का विद्यालय स्तर पर आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान विद्यालय के अध्यक्ष डा० हसन इमाम एवं क्रिडा सचिव सैयद जाफर इमाम समेत अन्य के द्वारा संयुक्त रूप से उद्घाटन किया गया। इस प्रतियोगिता के लिए विद्यालय की तरफ से अंडर-14 वर्ग से 60 मीटर रेस के लिए क्लास 9 से अमरजीत कुमार साह एवं रौशन तारा चयनित हुए। वहीं अंडर-16 वर्ग से इंटर की अंशु कुमारी का चयन हुआ। अंडर-14 साइक्लिंग रेस में प्रियांशु यादव एवं फुटबॉल के लिए 9 विद्यार्थियों को चयनित किया गया। बैटरी टेस्ट के लिए क्लास 10 के सैफ अली चयनित हुए। आयोजन के दौरान मौके पर शमीम तुराबी, मनोज कुमार सिंह, धन्नजय प्रसाद सैयद असगर मेहदी, सुलेमान अब्बास, एहतराम हुसैन, मोहम्मद अली ...