हाजीपुर, मई 25 -- सहदेई बुजुर्ग। सं.सू. प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र उच्च विद्यालय रामपुर कुम्हरकोल के अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय अफजलपुर में आयोजित मशाल खेल प्रतियोगिता के दौरान छः छात्राएं बेहोश होकर गिर गईं। सभी को इलाज के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई बुजुर्ग ले जाया गया। जहां से एक छात्रा को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर किया गया है। घटना के संबंध में बताया गया कि संकुल संसाधन केंद्र उच्च विद्यालय रामपुर कुम्हरकोल के अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय अफजलपुर के मैदान में मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसी कार्यक्रम के दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलिया के वर्ग आठ की छः छात्राएं बेहोश होकर गिर गईं। सभी को तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहदेई बुजुर्ग में ले जाया गया। जहां प्रभ...