लखीसराय, जुलाई 15 -- चानन, निज संवाददाता। शिक्षा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में मननपुर हाई स्कूल के ग्रांड पर आहूत दो दिवसीय प्रखंडस्तरीय मशाल 2025 खेल कूद प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हुई। समापन समारोह पर बीईओ एजाज आलम, बीपीआरओ मोनिका कुमारी सिन्हा, स्कूल प्रधान हिमांशु शेखर, फिजिकल टीचर दिनेश कुमार द्वारा बच्चों को मेंडल व प्रमाण पत्र दिया गया। प्रखंड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता में मध्य और माध्यमिक स्कूलों के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और अपनी पहचान बनाने के लिए जमकर पसीना बहाया। प्रखंड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को जिला स्तर पर आहूत होने वाले खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिला है। मशाल खेल प्रतियोगिता के माध्यम से राज्य स्तरीय मंच तक पहुंचने का अवसर मिलेगा।...